Jamshedpur news.
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सरकार से इंटर की पढ़ाई को लेकर व्याप्त असमंजस को शीघ्र दूर करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों ने सभी अंगीभूत कॉलेजों को इस शैक्षणिक सत्र से इंटर में नामांकन नहीं लेने का निर्देश दिया है. इस वर्ष से अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं होगी. इंटर की पढ़ाई बंद होने से कॉलेजों में इंटर द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का क्या होगा. जमशेदपुर महिला महाविद्यालय के इंटर संकाय के शिक्षकों ने डॉ गोस्वामी से उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर मिलकर कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रखने के लिए सहायता करने का आग्रह किया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले चार लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के इंटर में अध्ययन के लिए सरकारी विद्यालयों में न तो पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति हुई है और न ही पर्याप्त आधारभूत संरचनाएं विकसित हुई है. वहीं अंगीभूत कॉलेजों के इंटर संकायों में वर्षों से पढ़ाने वाले निविदा पर नियुक्त हजारों शिक्षकों का भाग्य अधर में लटक जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है