Jamshedpur news.
टाटा मोटर्स में स्थायी नौकरी होने की खुशी में भाजपा जिला सोशल मीडिया सह संयोजक अमित सिंह ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह और अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का शनिवार को यूनियन कार्यालय में अभिनंदन किया. इस अवसर पर भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, सुजीत सिंह और अनूप सिंह भी उपस्थित थे. अमित सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के प्रयासों से 2700 बाइ सिक्स का स्थायी ऐतिहासिक समझौता हुआ, जिससे सभी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है. उन्होंने यूनियन और टाटा मोटर्स प्रबंधन को धन्यवाद दिया और कहा कि यह समझौता सभी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. अमित सिंह ने यूनियन के प्रयासों की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है