24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. कांग्रेस के संगठन सृजन बैठक में पंचायत, वार्ड, मुहल्ला, बूथ कमेटी व बीएलए-2 का गठन का आह्वान

नगर निकाय क्षेत्र में वार्डवार कमेटी का गठन करना अनिवार्य होगा

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड पर्यवेक्षक, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड के संगठन प्रभारी व मंडल के अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन करना, बूथ कांग्रेस कमेटी का गठन करना एवं बीएलए-2 का चयन करना, बीएलए-2 का फॉर्म भरना, जहां पंचायत नहीं है, वहां मुहल्ला कमेटी का गठन करना, नगर निकाय क्षेत्र में वार्डवार कमेटी का गठन करना अनिवार्य होगा. कार्य में तेजी लाने का कार्य करने की आवश्यकता है.

जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड पर्यवेक्षकों को फॉर्म एवं नियुक्ति पत्र सौंपा. इसे क्षेत्रवार बैठक आयोजित कर संगठन विस्तार करने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड पर्यवेक्षक से कहा कि प्रखंड में जाकर बैठक का आयोजन प्रारंभ करें. बैठक में प्रखंड पर्यवेक्षक के रूप में साकची राकेश कुमार तिवारी, धालभूमगढ कमलेश कुमार पांडेय, बिरसानगर सामंता कुमार, जुगसलाई रामलाल प्रसाद पासवान, जमशेदपुर ग्रामीण अखिलेश सिंह यादव, मानगो बृजेंद्र तिवारी, पोटका विजय यादव, चाकुलिया केके शुक्ला, पटमदा खगेनचन्द्र महतो, बोड़ाम अशोक कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष में आशीष ठाकुर, अतुल गुप्ता, धर्मा राव, मंडल अध्यक्ष में विनोद यादव, अली राजा खान, राजू गद्दी, राज नारायण यादव, मुन्ना मिश्रा, नारायण दे, प्रखंड प्रभारी में राजकिशोर यादव, राजेश चौधरी मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक का संचालन एवं प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel