23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jamshedpur News : डिग्री कॉलेज में इंटर कक्षाएं बंद करने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

झारखंड सरकार द्वारा डिग्री कॉलेजों से इंटरमीडिएट (11वीं-12वीं) की कक्षाएं बंद कर, विद्यार्थियों को प्लस टू विद्यालयों में स्थानांतरित किए जाने के फैसले के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

jamshedpur News :

झारखंड सरकार द्वारा डिग्री कॉलेजों से इंटरमीडिएट (11वीं-12वीं) की कक्षाएं बंद कर, विद्यार्थियों को प्लस टू विद्यालयों में स्थानांतरित किए जाने के फैसले के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम मांग पत्र सौंपा गया. दुबे ने कहा कि इस निर्णय से राज्यभर में 2.5 लाख छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. केवल पूर्वी सिंहभूम में ही 21,000 से अधिक छात्र संकट में हैं. लगभग 600 शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है. कांग्रेस ने मांग की कि जब तक संसाधन, शिक्षक और अधोसंरचना तैयार न हो जाए, तब तक नीति को स्थगित रखा जाए. साथ ही, छात्रों से जुड़ी नीतियों पर सभी हितधारकों से परामर्श लिया जाए. प्रदर्शन में प्रदेश सचिव खगेनचंद्र महतो, रजनीश सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, चिन्ना राव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, सतीश कुमार, दुर्गा प्रसाद, संध्या ठाकुर, गुलाम सरबर, इंतिखाब, बीरेंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्र व उनके परिजन शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel