Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में रेलवे द्वारा पार्किंग शुल्क बढ़ाये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में आयोजित की गयी. इस दौरान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल स्टेशन डायरेक्टर के माध्यम से महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डेनरीच के नाम से मांग पत्र सौंपा.मौके पर आनंद बिहारी दुबे ने पार्किंग शुल्क वृद्धि अविलंब वापस लेने की मांग की. उन्हें लगातार सूचनार्थ मिल रही थी कि ड्रॉपिंग लेन में भी पार्किंग शुल्क ली जा रही है, जबकि रेल नियम के अनुसार ड्रॉपिंग फ्री है, इस विषय को जिलाध्यक्ष ने उठाया, तो पदाधिकारी ने कहा कि दो दिन के अंदर बायोमेट्रिक मशीन लगा दी जायेगी, जिसमें यात्री को ड्रॉप करने का समय 10 मिनट निर्धारित होगा, जो फ्री होगा. इधर जिलाध्यक्ष को इस बात की भी सूचनार्थ मिली कि मुख्य सड़क से स्टेशन प्रवेश करने के लिए शेड लगाकर पाथवे बनाए गये हैं, जिस पर संवेदक ने टेबल लगाकर पाथवे ही रोक दिया है. जिलाध्यक्ष के दबाव में इसे हटवाना पड़ा. जिलाध्यक्ष को नागरिकों, ऑटो चालकों और रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि पार्किंग में ऑटो चालकों से 18 रुपये की जगह 36 रुपये वसूले जा रहे हैं. रेलवे के कर्मचारियों से मासिक शुल्क 60 रुपये की जगह 300 रुपये कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी बिना सूचना एवं परामर्श के की गयी. स्टेशन परिसर में सभी शुल्क व समय सीमा प्रदर्शित होनी चाहिए. इस गंभीर मुद्दे पर एक समिति गठित की जाये. इस अवसर पर आशीष ठाकुर, मुन्ना मिश्र, राजनारायण यादव, प्रदेश सचिव केके शुक्ल, अमरजीत नाथ मिश्र, अपर्णा गुहा, नारायण डे आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है