Jamshedpur news.
समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए. शहर में दैनिक कामकाज एवं व्यवसाय के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले राहगीरों को वाहन जांच के दौरान बेवजह परेशानी न हो. ऊर्जा मित्रों को क्षेत्र में सक्रिय रहकर नियमित रूप से बिजली बिल उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने, ट्रांसफॉर्मर खराब होने की स्थिति पर तय समयावधि में कार्रवाई करने, झूके हुए बिजली खंभों एवं बांस के खंभों को बदलवाने के लिए भी निर्देश दिये गये. बैठक में विधायक समीर मोहंती, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, पूर्णिमा साहू समेत, जिप उपाध्यक्ष पंकज, प्रखंड प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधि, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसएसपी पीयूष पांडेय, डीएफओ सबा आलम अंसारी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीडीसी नागेंद्र पासवान, अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड अमरेश कुमार समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए.ऊर्जा चालित चापाकल, जलमीनार व अन्य जलापूर्ति योजनाओं की उपयोगिता सुनिश्चित कराने का निर्देश
बैठक में खराब पड़े सौर ऊर्जा चालित चापाकल, जलमीनार व अन्य जलापूर्ति योजनाओं की उपयोगिता सुनिश्चित कराने के का निर्देश दिया गया. साथ ही जलस्रोतों के सर्वे कराने की बात कही गयी. पाइपलाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़क, कृषि योग्य खेती, सार्वजनिक स्थल की जांच कर संवेदकों से शीघ्र मरम्मत व अन्य आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया. विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने, विषयवार शिक्षकों की नजदीकी विद्यालयों से प्रतिनियुक्ति या सप्ताह में दिन निर्धारित करते हुए पठन-पाठन सुचारू रखने, बालिका विद्यालयों में बाउंड्री वॉल और शौचालय निर्माण, मरम्मत कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो
ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, उनका नाम, फोन नंबर और बैठने का समय सूचना पट्ट पर अंकित करने की बात कही गयी. बहरागोड़ा ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सा कार्य की निगरानी, 108 एंबुलेंस सेवा में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. सांसद ने एमजीएम अस्पताल में सांसद मद से दो शव वाहन उपलब्ध कराने को लेकर आश्वासन दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्डर एंव डेवलपर के माध्यम से बगैर नक्शा पास किये कराये जा रहे निर्माण कार्य, प्लॉटिंग की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने एवं बिल्डिंग बायलॉज का अनुपालन कराने को कहा गया.ई-केवाईसी कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर एलडीएम को पंचायत स्तर पर कैंप लगाने, गुड़ाबांदा क्षेत्र में बकरी पालन योजना के तहत लाभुकों को उपलब्ध करायी गयी बकरियों की मृत्यु की स्थिति में बीमा क्लेम के माध्यम से मुआवजा राशि शीघ्र दिलाने, आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सर्वे कराने की बात कही गयी.
हाथी विचरण क्षेत्र में तारों की हाइट बढ़ायें : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो एवं बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने हाथी विचरण करने वाले क्षेत्रों में विद्युत के तारों की ऊंचाई को बढ़ाने के संबंध में चर्चा की. विद्युत कार्यपालक अभियंता, घाटशिला ने बताया इस संबंध में डीपीआर बनाकर वन विभाग को प्रेषित किया गया है. डीपीआर की स्वीकृति मिलने के पश्चात यह कार्य पूर्ण हो जायेगा.परसुडीह थाना व चाईबासा स्टैंड पर चेकिंग बंद : एसएसपी
पोटका विधायक संजीव सरदार एवं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के सवाल पर एसएसपी ने बताया कि चाईबासा स्टैंड और परसुडीह थाना के पास चेकिंग प्वाइंट को बंद कर दिया गया है. सभी ट्रैफिक थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि चेकिंग के नाम पर आम जनता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाये.बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के मद में 10 करोड़ रुपये, कार्य प्रगति पर
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के संबंध में जानकारी मांगी. कहा कि जब राशि की मांग विभाग द्वारा की प्रदान कर दी गयी है, यह लंबित क्यों है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 10 करोड़ की राशि उपलब्ध है और कार्य प्रगति पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है