24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : लगातार हो रही बारिश ने बढ़ायी परेशानी, सोनारी निर्मल बस्ती के 40 घरों में घुसा पानी

Jamshedpur News : जमशेदपुर में बुधवार को हुई 68.8 मिमी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. मौसम विभाग के रेड अलर्ट के तहत मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार रात तक जारी रही.

डीसी ने पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

Jamshedpur News :

जमशेदपुर में बुधवार को हुई 68.8 मिमी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. मौसम विभाग के रेड अलर्ट के तहत मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार रात तक जारी रही. इसके चलते शहर की मुख्य सड़कें, चौक-चौराहे और कई मोहल्ले जलमग्न हो गये.

सोनारी स्थित मरीन ड्राइव से सटी निर्मल बस्ती (स्लम बस्ती) में जल निकासी ठप होने से निचले इलाकों में जलजमाव हो गया. करीब 40 घरों में दो फीट तक पानी घुस गया. टिन शेड व कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा. उधर, लगातार बारिश से खरकई और सुवर्णरेखा नदियों का जलस्तर बढ़ा है, हालांकि खतरे के निशान से नीचे है. एहतियात के तौर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने तीनों निकायों के अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है. खासकर बड़ौदा घाट, सुलुइस गेट और तटीय क्षेत्रों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.

चांडिल डैम के दो गेट खोले गये

इस बीच, चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने पर डैम प्रशासन ने दो रेडियल गेट (0.15 मीटर और 0.20 मीटर) खोलकर 13.33 क्यूमेक्स पानी छोड़ा. इससे सुवर्णरेखा नदी में मामूली वृद्धि हुई है. डैम डूब क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी घुसने की शिकायतें भी स्थानीय प्रशासन तक पहुंची है.

मौसम विभाग ने 22 जून तक लगातार बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, डीसी ने फिलहाल स्कूल बंद नहीं करने की बात कही है.

बुधवार शाम छह बजे दोनों नदियों का जलस्तर

नदी – बुधवार का लेवल – डेंजर लेवलखरकई – 124.880 मीटर – 129.00 मीटरसुवर्णरेखा – 115.780 मीटर – 121.50 मीटर

चांडिल डैम-180.11 मीटर(स्त्रोत: जमशेदपुर बाढ़ सेल)

फ्लाइओवर निर्माण में लगी एजेंसी ने सुवर्णरेखा नदी तट से मशीनरी व गाड़ी हटायी

बुधवार को दिनभर हुई बारिश की वजह से सुवर्णरेखा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है. इस वजह से फ्लाइओवर बना रही एजेंसी ने सुवर्णरेखा नदी तट से मशीनरी व गाड़ी हटा ली. वर्तमान में फ्लाइओवर के पिलरों का निर्माण कराया जा रहा है. अबतक 29 पिलरों का निर्माण पूरा कर लिया है, जबकि एक दर्जन पिलरों का निर्माण जारी है.

वर्जन…

लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी के तटीय इलाकों पर नजर रखी जा रही है, स्थिति नियंत्रण में है. तीनों निकायों के अलावा सीओ-बीडीओ को अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने व ससमय जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं.

कर्ण सत्यार्थी, डीसी, पूर्वी सिहभूम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel