23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: जमशेदपुर में रिटायर्ड बैंककर्मी की पत्नी से चेन छिनतई, वारदात सीसीटीवी में कैद

Crime News: जमशेदपुर के सोनारी में सब्जी खरीदने के बाद पैदल लौट रही महिला से चेन छिनतई की गयी है. रिटायर्ड बैंककर्मी की पत्नी ने इस बाबत सोनारी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है.

Crime News: जमशेदपुर-सोनारी के वृंदावन अपार्टमेंट के पास मंगलवार सुबह करीब 9.35 बजे एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली. महिला सब्जी खरीदने के बाद पैदल घर लौट रही थी, तभी बदमाशों ने पीछे से आकर उनसे चेन छीन लिया. पीड़िता मीरा नारायण (सेवानिवृत बैंककर्मी अनूप नारायण की पत्नी) बदमाशों के पीछे कुछ दूर तक चिल्लाते हुए भागीं, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गयी है, जिसमें बदमाश पहले महिला को देखकर आगे बढ़ते हैं, फिर बाइक घुमा कर लौटते हैं और चेन छिनकर फरार हो जाते हैं.

सोनारी थाने में शिकायत दर्ज


पीड़िता ने सोनारी थाने में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. पति अनूप नारायण के मुताबिक चेन की कीमत करीब एक लाख रुपये है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है और कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: आदेश के बावजूद क्यों नहीं लागू हुई पेसा नियमावली? झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी ये जानकारी

वृंदावन अपार्टमेंट कॉलोनी के लोग इस घटना से आक्रोशित


वृंदावन अपार्टमेंट कॉलोनी के लोग इस घटना से काफी आक्रोशित हैं. कॉलोनी के सोसाइटी सचिव महेश चौबे ने बताया कि कॉलोनी के बाहर सड़क किनारे शाम के समय अड्डेबाजी होती है, जिसकी शिकायत पुलिस से की जा चुकी है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Success Story: महिला समूह से मिली आर्थिक ताकत, मंईयां सम्मान के पैसे से बढ़ा हौसला, ऐसे लखपति बन गयीं सावित्री

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु, राजकीय सम्मान के साथ नेमरा में हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम जोहार कहने उमड़ा जनसैलाब

ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दें भारत रत्न’ हेमंत सोरेन के मंत्री ने केंद्र सरकार से की ये मांग

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel