वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा कमिंस जमशेदपुर के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब कंपनी के सभी कर्मचारियों को एक नयी छुट्टी नीति के तहत गंभीर बीमारी होने पर तीन माह की विशेष छुट्टी मिलेगी और वेतन में भी कोई कटौती नहीं होगी. शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत हृदय रोग, कैंसर, स्ट्रोक, गुर्दे की विफलता, यकृत रोग, श्वसन रोग और तंत्रिका संबंधी विकार आदि बीमारी होने पर डॉक्टर के अनफिट सर्टिफिकेट पर तीन माह की छुट्टी मिलेगी और कर्मचारी के वेतन में भी कोई कटौती नहीं होगी. पहले यह सुविधा कंपनी के जूनियर मैनेजर और उनके उपर के सभी अधिकारियों को मिलती थी. अब इस सुविधा का लाभ कंपनी के सभी कर्मचारियों को मिलेगी. यूनियन अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती और कंपनी प्रबंधन के बीच पिछले तीन माह से बातचीत चल रही थी. जमशेदपुर से लेकर पुणे तक यूनियन ने कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए आवाज उठायी. अतत: शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बनने के बाद समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते पर टाटा कमिंस के जमशेदपुर प्लांट के अजितेश मुंगा, एचआर हेड दीपेश चौलिया और यूनियन की ओर से अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती, महामंत्री सुमित कुमार सहित यूनियन के सभी ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर मौजूद थे.कोट:::
यह सफलता मजदूरों और प्रबंधन के सहयोग और यूनियन के प्रति विश्वास से सफल हो पाया है. यूनियन लगातार तीन महीने से इसके लिए प्रयासरत थी. आज सफल हो पाया है. दीप्तेंदु चक्रवर्ती, अध्यक्ष, टीसी कर्मचारी यूनियनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है