इनलोगों ने साइबर ठगी के माध्यम से 10 से 15 लाख रुपये से अधिक लेनदेन किया
सभी आरोपी कोवाली के ही रहने वाले हैं
Jamshedpur News :
कोवाली पुलिस ने छापामारी में कोवाली गांव से एक बड़ा साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. सभी को सोमवार को जेल भेज दिया गया. पकड़ाये सभी साइबर ठग 18 से 22 साल के हैं. सभी कोवाली के ही रहनेवाले है. गिरफ्तार युवकों में मानिक भगत, देव भगत, कितेश भगत, चंदन भगत उर्फ सोनू भगत, मंथन भगत उर्फ रिंकु भगत, चिरंजीत भगत उर्फ किरण भगत शामिल है.यहां पुलिस द्वारा बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कोवाली थाना के खराइघुटू जंगल के पास 5-6 युवकों द्वारा टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप से गूगल रिव्यू, गेम रेटिंग कराने के नाम पर साइबर ठगी का काम काफी दिनों से किया जा रहा है. इस मामले में 3 अगस्त को एक सनहा दर्ज किया गया. इसके बाद पुअनि अजंता महतो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि 5–6 लड़के एक जगह बैठकर मोबाइल चला रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. छापामारी दल के सहयोग से सभी 06 युवकों को पकड़ लिया गया. इनके पास से आई फोन सहित 09 मोबाइल बरामद किया गया. इन मोबाइलों की जांच करने पर पाया गया कि अनेकों बैंक अकाउंट, टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप के माध्यम से गूगल रिव्यू, रेटिंग एवं टास्क की लिंक कराने के नाम पर देश के विभिन्न भागों के लोगों से साइबर ठगी का काम किया जा रहा है. साइबर तकनीकी सहयोग से जांच-पड़ताल कराने से पता चला कि इनलोगों द्वारा काफी दिनों से साइबर ठगी का काम किया जा रहा था. इसमें टेलीग्राम आइडी से इनलोगों के अकाउंट, वॉलेट आदि में पैसा आता है. इसके बाद सुपर एडमिन द्वारा अकाउंट, वॉलेट, यूपीआइ आइडी दी जाती है. इसके बाद इनलोगों द्वारा अपना कमीशन (10 प्रतिशत) काट कर शेष 90 प्रतिशत हिस्सा एडमिन के दिए हुए अकाउंट, वॉलेट, यूपीआइ आईडी में भेज दिया जाता है. इन युवकों के विरुद्ध देश के विभिन्न भागों में ऑनलाइन मामला दर्ज है. इनका बैंक का खाता भी फ्रीज कर दिया गया है. जांच में यह भी पुष्टि हुआ कि इनके द्वारा साइबर ठगी के माध्यम से 10 से 15 लाख रुपये से अधिक लेनदेन हुआ है. सभी के नाम कोवाली थाना में बीएनएस केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.छापामारी दल में ये थे शामिल
छापामारी दल में मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, पुअनि अजंता महतो, कोवाली थाना सहित आरक्षी एवं चौकीदार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है