जमशेदपुर. डीएवी बिष्टुपुर की मेजबानी में बुधवार से दो दिवसीय डीएवी क्लस्टर-1 खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इस खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, क्रिकेट, मुक्केबाजी, कराटे, ताइक्वोंडो और वुशु जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह परंपरागत रूप से डीएवी गान, खेल ध्वजारोहण खेल मशाल रिले, मार्च पास्ट तथा खिलाड़ियों द्वारा खेल शपथ ग्रहण के साथ हुआ. मौके पर प्रतिभागी प्राचार्य पीके भुइयां (डीएवी नोवामुंडी), एके मिश्रा (डीएवी जामाडोबा), व माधवी पांडे (डीएवी गुआ) मौजूथ थी. इस प्रतियोगिता में डीएवी एनआईटी, बेहरागोड़ा, गुआ, बुंडू चिरिया, नोवामुंडी, झिंकपानी, चाईबासा एवं बिष्टुपुर के कुल 264 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. मौके पर डीएवी बिष्टपुर की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने अतिथियों और विद्यार्थियों का स्वागत किया. खेल शिक्षक अरविंद शर्मा ने प्रतियोगिता की देखरेख में इवेंट का संचालन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है