रविवार की सुबह घर से मॉक टेस्ट देने निकला, दोपहर बाद फोन हो गया था स्विच ऑफ
मोबाइल लोकेशन के आधार पर खड़गपुर पहुंचे परिजन, मिला लाश
Jamshedpur News :
आरआइटी थाना क्षेत्र के पथ संख्या-11 निवासी विश्वजीत मजूमदार का पुत्र विप्लव मजूमदार (20) रविवार को खड़गपुर के सिद्धार्थ नामक लॉज में मृत पाया गया. उसे ढूंढ़ने गये उसके पड़ोसी भाजपा नेता निरंजन मिश्रा ने बताया कि विप्लव डीएवी एनआइटी में 12वीं का छात्र था. वह बोर्ड परीक्षा के बाद जेइइ मेंस की परीक्षा में सफल हुआ और एडवांस की तैयारी कर रहा था. रविवार की सुबह कोचिंग में परीक्षा की मॉक टेस्ट के लिए टिनप्लेट के लिए घर से निकला था. दोपहर बाद से उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया था. पुलिस की मदद से उसका अंतिम लोकेशन खड़गपुर मिला, तो श्री मिश्रा उसके पिता व एक अन्य पड़ोसी रविवार को रात 12 बजे सड़क मार्ग से उसे ढूंढने खड़गपुर गये. वहां सोमवार की दोपहर 12:30 बजे बस स्टैंड के पास स्थित सिद्धार्थ लॉज के कमरे में वह मृत पाया गया. यह इलाका खड़गपुर के टाउन थाना अंतर्गत आता है. बॉडी अभी सब डिविजनल हॉस्पिटल के शीतगृह में रखा हुआ है. वह बेड पर मृत अवस्था में पड़ा था. उसके मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था, जिससे जहर खाने की आशंका जतायी जा रही है.दोपहर में हुई थी आखिरी बात
विप्लव सुबह लगभग आठ बजे अपने घर से टिनप्लेट एलेन कोचिंग में एग्जाम के लिए निकला था. घरवालों से दोपहर लगभग 1:30 बजे उसकी आख़िरी बार बात हुई थी. आरआइटी थाना में परिजनों ने लिखित शिकायत की, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रैस किया. जिसमें उसका आख़िरी लोकेशन खड़गपुर मिला. जहां जाने पर परिजनों को कमरे में उसकी लाश मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है