जमशेदपुर. बलिया जिले के मानपुर स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में 5-10 अगस्त तक सीबीएसइ ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में डीएवी बिष्टुपुर के खेल शिक्षक अरविंद शर्मा तकनीकी डेलिगेट्स के रूप में अपना योगदान देंगे. सीबीएसइ ने अरविंद शर्मा को इस प्रतियोगिता के लिए तकनीकी डेलिगट्स नियुक्त किया है. उक्त जानकारी सीबीएसई के खेल प्रमुख डॉ मंजीत सिंह ने दी. अरविंद शर्मा इससे पहले भी सीबीएसई की कई प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है