करीब एक साल से घर से बाहर रह रहा था युवक
घटना की जानकारी देने के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची परसुडीह पुलिस
Jamshedpur News :
परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा स्थित कुर्मी टोला आंगनबाड़ी परिसर से सोमवार की सुबह 22 वर्षीय युवक नितेश रजक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर इलाके के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गये. परिजनों ने पहले तो नितेश की हत्या कर शव आंगनबाड़ी में फेंकने का आरोप लगाया, मगर बाद में पिता ने थाना में बयान दर्ज कराया, जिसमें अधिक नशा का सेवन करने से मौत की आशंका जतायी है. मृतक नितेश के पिता राजू रजक ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा करीब एक साल से घर में नहीं रह रहा था. घर से कुछ सामान की चोरी करने के बाद उसे घर से भगा दिया गया था. इसके बाद वह इधर-उधर रहकर जीवन यापन कर रहा था. पिता ने बताया कि हाल के महीनों में वह बेंगलुरु में रह रहा था, लेकिन एक माह से जमशेदपुर में था. सोमवार सुबह बस्तीवासियों से सूचना मिलने पर वे परिवार सहित मौके पर पहुंचे तो देखा कि नितेश का शव आंगनबाड़ी परिसर में पड़ा हुआ था.नितेश के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले. मौके से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ, लेकिन उसमें सिमकार्ड नहीं था.
दिन में बस्ती में दिखा था नितेश
स्थानीय लोगों ने बताया कि नितेश को रविवार दिन में कई बार बस्ती में बाइक से आते-जाते देखा गया था. आश्चर्य की बात यह है कि घटनास्थल पर उसकी बाइक मौजूद नहीं थी. जांच के दौरान पता चला कि उसने रविवार रात करीब एक बजे स्टेशन रोड स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं.देर से पहुंची पुलिस पर सवाल
घटना की जानकारी मिलने के बाद बस्तीवासियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन करीब दो घंटे बाद परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस की देरी पर सवाल उठाये. उन्होंने बताया कि कई बार फोन करने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची. बाद में वरीय अधिकारियों को जानकारी देने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा.नशाखोरी और अड्डेबाजी पर रोक लगाने की मांग
घटना के बाद बस्तीवासियों ने क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी और अड्डेबाजी पर गहरी चिंता व्यक्त की. उनका कहना है कि आंगनबाड़ी परिसर सहित इलाके के कई मैदान नशेड़ियों के अड्डे बन चुके हैं, जहां युवा वर्ग रात में नशा करते हैं. लोगों का कहना है कि इन गतिविधियों के कारण असामाजिक तत्व सक्रिय हो रहे हैं और कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से नियमित गश्त बढ़ाने, नशे के कारोबार पर रोक लगाने और संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने की मांग की.जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस नितेश की गतिविधियों और उसके संपर्कों की भी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है