एमजीएम मेडिकल कॉलेज से आयी जांच रिपोर्ट
Jamshedpur News :
छोटा गोविंदपुर तीन तल्ला निवासी सुभाष कुमार सिंह की 35 वर्षीय पत्नी वीणा सिंह की डेंगू से मौत की पुष्टि शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज से आयी रिपोर्ट में हुई. वीणा सिंह की मौत बीते 31 जुलाई को इलाज के दौरान हो गयी थी. वीणा सिंह को तबीयत बिगड़ने पर बीते 29 जुलाई को उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ, दस्त, उल्टी और हाथ-पैर में दर्द की शिकायत थी. हालत गंभीर होने के कारण उनका इलाज आइसीयू में चल रहा था. जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू पॉजिटिव पाया था. इसके बाद उनके ब्लड सैंपल को जिला सर्विलांस विभाग को भेजा गया था. शनिवार को एमजीएम से आयी रिपोर्ट में डेंगू से मौत की पुष्टि हुई. शनिवार को ही छोटा गोविंदपुर का 16 वर्षीय युवक भी डेंगू पॉजिटिव पाया गया, जिसका इलाज टेल्को अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जिले में 169 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई है, जिनमें से 23 पॉजिटिव मिले हैं. डॉक्टरों ने लोगों को पानी जमा न होने देने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है