सोमवार को शरीर में हल्की हलचल से परिवार की उम्मीदें जगीं
डॉक्टर लगातार कर रहे निगरानी
Jamshedpur News :
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के शरीर में सोमवार को हल्की सी हलचल देखी गयी. डॉक्टरों ने परिवार वालों को यह जानकारी दी. बताया कि शरीर में गर्मी की फीलिंग के कारण कुछ पसीना डिस्चार्ज हुआ है. इसके अलावा कुछ सामान्य हरकत हुई है. इस सूचना के बाद परिवार वालों और समर्थकों ने राहत की सांस ली है. अपोलो अस्पताल में मौजूद झामुमो जिला समिति के कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई ने बताया कि रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए हैं. बेहतर इलाज के लिए कई विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है. शरीर में गतिविधि बढ़ने या बेहोशी से बाहर आने की स्थिति में ही ऑपरेशन संबंधी प्रक्रिया की योजना बनाई जायेगी. वहीं, परिवार के सदस्यों ने बताया कि अपोलो अस्पताल की विशेषज्ञों ने अभी तक स्थिति को चिंताजनक बताया है. इस मामले में विदेशी डॉक्टरों से भी सलाह-मशविरा किया जा रहा है, जिसके बाद ही मेडिकल टीम आगे किसी नतीजे पर पहुंचेगी. मालूम हो कि बीते शनिवार को घोड़ाबांधा स्थित आवास में रामदास सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. उन्हें एंबुलेंस से टाटा मोटर्स अस्पताल से सोनारी एयरपोर्ट लाया गया, फिर एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया, जहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है