Jamshedpur news.
रॉबिन हुड आर्मी ने स्वतंत्रता दिवस पर ‘मिशन संकल्प 78’ की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य 78 लाख नागरिकों तक मदद पहुंचाना और भारत के 78 सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्धार करेना है. रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर इस मिशन के तहत 2.5 लाख कच्चे भोजन पैकेट वितरित करेगा और दो सामुदायिक स्थानों को बेहतर बनायेगा. इन स्थानों की सफाई व हरियाली युक्त माहौल और जन उपयोगी बनाया जायेगा. बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में रविवार को रॉबिन हुड आर्मी ने अभियान को लॉन्च किया. रॉबिन हुड आर्मी के सदस्य भवानी शंकर अग्रवाल व अरुण ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि आम जन चावल, दाल, सोया सॉस, बिस्किट और नमक जैसे जरूरी सामान दान कर सकते हैं. यह मिशन लोगों द्वारा ही चलाया जा रहा है और नि:स्वार्थ सेवा और उदार सहयोग से वे जमीन पर इसे उतारना चाहते हैं. रॉबिन हुड आर्मी एक जीरो-फंड, स्वयंसेवी संस्था है, जो देश के 400 शहरों और दुनिया भर के 14 देशों में काम कर रही है. भवानी अग्रवाल ने कहा कि यह पूरा मिशन स्वयंसेवकों, नागरिकों और सहयोगियों द्वारा जो सेवा और योगदान में विश्वास रखते हैं, द्वारा ही चलाया जा रहा है. हम यह दिखाने के प्रयास कर रहे हैं कि सेवा भावना से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. इस अवसर पर ज्योति, अंकुश, महावीर शर्मा, ओम, मिसूक अंकुर, जैक्सन, शुभम, अनीता, रवि समेत कोर टीम के अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है