Jamshedpur news.
करनडीह दक्षिण पंचायत भवन प्रांगण में बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शराब बंदी को लेकर एक चौपाल का आयोजन किया गया गया. इसकी अगुवाई मुखिया सरस्वती टुडू और महिला समूह ड्रीम टीम ने किया. चौपाल में शराब बंदी पर विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया कि पूरे पंचायत क्षेत्र को मुखर होकर शराब बंदी अभियान चलाया जायेगा. पंचायत क्षेत्र में जितने भी शराब भट्ठी हैं, उनको बंद कराया जायेगा. चौपाल के माध्यम से बुधवार को सभी अवैध भट्ठी संचालकों का चेतावनी दी गयी है कि वे शनिवार तक हर हाल में अपने शराब भट्ठियों को बंद करें, अन्यथा रविवार को महिलाएं शराब भट्ठियों को तोड़ने का काम करेंगी. चौपाल में मौजूद महिलाओं ने बताया कि दक्षिण करनडीह पंचायत अंतर्गत में 38 अवैध शराब भट्ठियों का संचालन हो रहा है, जिसकी वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं. पंचायत अंतर्गत के गैंताडीह लड़काटोला में नौ, गैंताडीह में छह, लाइन टोला में तीन, साहू गली में एक (गांजा दुकान), झारखंडनगर में पांच, धरमटोला में एक, बोदराटोला में पांच एवं सरजाम टोला में आठ अवैध शराब भट्ठियों का संचालन हो रहा है. वहीं करनडीह एसएस हाइस्कूल मैदान, श्याम प्रसाद स्कूल के समीप, एलबीएसएम कॉलेज गेट के समीप, बोदराटोला बस्ती के पीछे खेत में, गैंताडीह के खेत के पास शाम में बाहर से कुछ असामाजिक तत्व आते हैं और युवाओं को अफीम, ब्राउन शुगर व गांजा आदि बेचते हैं. इन जगहों में शाम छह बजे से लेकर देर रात दो बजे तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. चौपाल में काफी संख्या में करनडीह दक्षिण पंचायत के विभिन्न बस्तियों की महिलाएं काफी संख्या में मौजूद थीं.Jamshedpur news.
करनडीह दक्षिण पंचायत भवन प्रांगण में बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शराब बंदी को लेकर एक चौपाल का आयोजन किया गया गया. इसकी अगुवाई मुखिया सरस्वती टुडू और महिला समूह ड्रीम टीम ने किया. चौपाल में शराब बंदी पर विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया कि पूरे पंचायत क्षेत्र को मुखर होकर शराब बंदी अभियान चलाया जायेगा. पंचायत क्षेत्र में जितने भी शराब भट्ठी हैं, उनको बंद कराया जायेगा. चौपाल के माध्यम से बुधवार को सभी अवैध भट्ठी संचालकों का चेतावनी दी गयी है कि वे शनिवार तक हर हाल में अपने शराब भट्ठियों को बंद करें, अन्यथा रविवार को महिलाएं शराब भट्ठियों को तोड़ने का काम करेंगी. चौपाल में मौजूद महिलाओं ने बताया कि दक्षिण करनडीह पंचायत अंतर्गत में 38 अवैध शराब भट्ठियों का संचालन हो रहा है, जिसकी वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं. पंचायत अंतर्गत के गैंताडीह लड़काटोला में नौ, गैंताडीह में छह, लाइन टोला में तीन, साहू गली में एक (गांजा दुकान), झारखंडनगर में पांच, धरमटोला में एक, बोदराटोला में पांच एवं सरजाम टोला में आठ अवैध शराब भट्ठियों का संचालन हो रहा है. वहीं करनडीह एसएस हाइस्कूल मैदान, श्याम प्रसाद स्कूल के समीप, एलबीएसएम कॉलेज गेट के समीप, बोदराटोला बस्ती के पीछे खेत में, गैंताडीह के खेत के पास शाम में बाहर से कुछ असामाजिक तत्व आते हैं और युवाओं को अफीम, ब्राउन शुगर व गांजा आदि बेचते हैं. इन जगहों में शाम छह बजे से लेकर देर रात दो बजे तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. चौपाल में काफी संख्या में करनडीह दक्षिण पंचायत के विभिन्न बस्तियों की महिलाएं काफी संख्या में मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है