Jamshedpur News :
दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी से भटककर बोड़ाम इलाके में पहुंचे हिरण को वन विभाग ने रेस्क्यू किया था. हिरण को रेस्क्यू कर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मार्च माह में ही बोड़ाम बाजार के पास से हिरण को रेस्क्यू किया गया था. उक्त हिरण को कुत्तों ने धर दबोचा था. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बचाया था. बाद में वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी थी. वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त हिरण को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में रखवा दिया था. टाटा जू के डायरेक्टर ने हिरण की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अफसोस है कि उसे बचाया नहीं जा सका.भालू की स्थिति पहले से बेहतर
पिछले दिनों राखामाइंस के पास से बरामद नर भालू के बच्चे का इलाज टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में चल रहा है. चिड़ियाघर में उसकी देखरेख की जा रही है. करीब 6 माह के भालू के इस बच्चे को यहां दूध पिलाया जा रहा है. उसको हल्की चोट लगी थी, जो अब ठीक हो रही है. अब वह चल भी पा रहा है. उसका ग्रोथ भी हुआ है और सामान्य तौर पर उसका वजन बढ़ रहा है. रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क लाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है