बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन, जीएम से मिले नेता
Jamshedpur Newsजमशेदपुर. बिजली की खराब व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को विद्युत विभाग के जीएम से मुलाकात की और 27 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कई मुद्दे उठाए. दुबे ने कहा कि शहर के कई इलाकों में पुराने और जर्जर तार-पोल की वजह से खतरा बना रहता है. ट्रांसफॉर्मरों का लोड अधिक है, जिससे बार-बार बिजली कटती है. बिरसानगर, बागुननगर, बारीडीह, प्रेमनगर और लक्ष्मीनगर जैसे इलाकों में लोडशेडिंग आम बात हो गयी है. कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि कई जगहों पर बिजली के तार पेड़ों से सटे हैं, जिससे बारिश में शॉर्ट सर्किट होता है. साथ ही कई उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल नहीं मिलता, जिससे सरकारी सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाता. धालभूमगढ़ में केबुल बिछाए जाने के बावजूद अब तक उससे बिजली सप्लाई नहीं हो रही है. कांग्रेसियों ने जर्जर तार और पोल बदलने, ट्रांसफॉर्मर का लोड बढ़ाने और केबुल से सप्लाई देने की मांग की. जीएम ने सभी मुद्दों पर जांच और समाधान का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल में राकेश तिवारी, केके शुक्ला, संजय सिंह आजाद, मुन्ना मिश्र, अशोक सिंह क्रांतिकारी सहित कई कांग्रेस नेता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है