24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. मानगो निगम में मेयर पद ओबीसी के लिए आरक्षित करने की मांग

राजद ने डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur news.

राष्ट्रीय जनता दल ने मानगो नगर निगम में मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की है. शनिवार को राजद जिला अध्यक्ष शंभूनाथ चौधरी के नेतृत्व में डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में ओबीसी की आबादी बहुतायत में है, इसलिए उन्हें उचित भागीदारी मिलनी चाहिए. मेयर पद ओबीसी के लिए आरक्षित होने से क्षेत्र के वंचित समाज को हक और सम्मान दोनों मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित राजद के मंत्रियों, विधायकों, प्रदेश अध्यक्ष और निर्वाचन आयोग को भी इस संबंध में मांग पत्र दिया जायेगा.

राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि झारखंड में ओबीसी समाज को उनके अधिकार दिया जायें. प्रदेश महासचिव कमलदेव सिंह ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि यह सामाजिक न्याय का सवाल है. इस मौके पर प्रदेश सचिव योगेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष रमेश राय, सुशील तिवारी, ब्रह्मदेव मंडल, विजय ठाकुर, गणेश यादव, शौकत हुसैन, परवेज अहमद, करण गोस्वामी, बैजनाथ पंडित, कांता देवी, पूनम देबी, ब्यास यादव, हरि बालक राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel