Jamshedpur news.
आरटीआइ कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को अध्यक्ष दिल बहादुर के नेतृत्व में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में राज्य सूचना आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग एवं अन्य संवैधानिक संस्थाओं में अविलंब रिक्त पदों, आयुक्तों एवं सभापति/अध्यक्ष की नियुक्ति की जाये, ताकि आम जनता अपनी संवैधानिक अधिकारों के लिए न्याय पा सके. साथ ही पिछले दिनों आरटीआइ कार्यकर्ता संघ के महासचिव कृतिवास मंडल को धमकी दिये जाने एवं प्रशासन द्वारा अभी तक किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से आरटीआइ कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में सदन ठाकुर, दिनेश कुमार, सुलोचना मुंडा, दिनेश कर्मकार, ऋषेंदु केशरी, नीरज, कृतिवास मंडल आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है