Jamshedpur news.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा एवं विजया हेरिटेज फोर्थ फेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक दर्शन मेले के तीसरे दिन में भक्तिभाव और श्रद्धा की अनोखी छटा देखने को मिला. विजया हेरिटेज सोसाइटी के विभिन्न सेक्टरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में शामिल हुए और विशेष आरती में भाग लेकर दिव्य वातावरण का लाभ उठाया.कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संजू बहन, अलका बहन एवं शिवानी बहन ने विशेष रूप से पधारे समाजसेवियों एवं सम्मानित अतिथियों का अंगवस्त्र, ईश्वरीय सौगात एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया. यह आत्मीय सम्मान समारोह सभी उपस्थितों के लिए एक प्रेरणादायी रहा. इस अवसर पर संजू बहन ने राजयोग के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर स्थानीय महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया. इस दौरान आयोजन समिति ने जानकारी दी कि आगामी दो दिनों में विशेष प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ध्यान सत्र भी आयोजित किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है