लगातार हो रही बारिश में पीड़ित परिवारों का मिट्टी का घर हो गया था ध्वस्त
Jamshedpur News :
बागबेड़ा के रानीडीह सेमलेद स्कूल मैदान में रविवार को विधायक संजीव सरदार के प्रयास से मध्य घाघीडीह, पश्चिम घाघीडीह, केरवाडुंगरी व पूर्वी बागबेड़ा पंचायत के बारिश पीड़ित परिवारों के बीच 36 तिरपाल का वितरण किया गया. विगत दिनों लगातार हुए बारिश में पीड़ित परिवारों का मिट्टी का घर ढह गया था. झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बहादूर किस्कू, झामुमो के प्रखंड सचिव जगत मार्डी, माझी बाबा संजीत हेंब्रम एवं मुखिया सुनील किस्कू ने संयुक्त रूप से पीड़ित परिवार के बीच तिरपाल का वितरण किया. बहादूर किस्कू ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान की जानकारी विधायक संजीव सरदार को लिखित रूप से दी गयी थी. विधायक ने गरीब परिवार की समस्या को गंभीरता से लिया और पीड़ित परिवार को फिलहाल राहत के लिए तिरपाल मुहैया कराया. श्री किस्कू ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक सहयोग के लिए भी जमशेदपुर अंचल कार्यालय को सूची सौंपी गयी है. अंचलाधिकारी मनोज कुमार से भी पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहयोग प्रदान कराने का आग्रह किया गया है. इस अवसर पर काफी संख्या में बस्तीवासी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है