Jamshedpur news.
शहर की सफाई व्यवस्था को मॉडल बनाने के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) कार्यालय में शुक्रवार को उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रतिनिधि मनोज सिंह शेखावत, नगर प्रबंधक ज्योति पुंज, प्रकाश साहू, जॉय गुड़िया और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में शहरी स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली को मजबूत करने, विशेषकर बाजारों और व्यावसायिक क्षेत्रों में, गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण सुनिश्चित करने और नागरिकों को इसके लिए जागरूक करने, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से नागरिकों को नियमित रूप से स्वच्छता संबंधी जानकारी देने, नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई और प्रवर्तन टीमों को सक्रिय रखने का निर्णय लिया गया. उप नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि स्वच्छता कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नियमित निगरानी, फील्ड निरीक्षण और साप्ताहिक प्रगति समीक्षा अनिवार्य है.नये चेंबर में शिफ्ट हुए डीएमसी
शुक्रवार को उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार नये चेंबर में बैठना शुरू कर दिया. पूजा-अर्चना के उपरांत उप नगर आयुक्त जेएनएसी कार्यालय परिसर में बने नये भवन में कामकाज शुरू किया. निचले कार्यालय में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी बैठते हैं, जबकि उप नगर आयुक्त के पुराने चेंबर में टाउन प्लानर अब बैठेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है