24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. डीएमसी ने किया मोहरदा जलापूर्ति योजना की समीक्षा, एजेंसी को जल्द डीपीआर बनाने का निर्देश

नदी के मध्य में इंटकवेल बनाने का मुख्य उद्देश्य नदी से पानी को उठाना और उसे ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाना है

Jamshedpur news.

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को मोहरदा जलापूर्ति योजना को लेकर बैठक हुई. बैठक में जेएनएसी के सहायक अभियंता अजय कुमार स्वांसी, संजय सिंह, झारखंड सरकार की चयनित एजेंसी एनजेएस इंजीनियर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट बृज शर्मा, अभिषेक कुमार, विजय आदि मौजूद थे. उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने चयनित एजेंसी एनजेएस इंजीनियर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बीच नदी के मध्यम में इंटकवेल का निर्माण, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता वृद्धि को लेकर विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया. इससे भविष्य में बढ़ती जनसंख्या के अनुरूप जलापूर्ति की मांग पूरी की जा सके. साथ ही एप्रोच ब्रिज, राइजिंग पाइपलाइन बिछाने सहित मोहरदा जलापूर्ति योजना से संबंधित डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को जल्द से जल्द तैयार करने को कहा. उन्होंने कहा कि नदी के मध्य में इंटकवेल बनाने का मुख्य उद्देश्य नदी से पानी को उठाना और उसे ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाना है, जिससे जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर हो सके. यह योजना भविष्य में पानी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भी बनायी गयी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel