Jamshedpur news.
नये एमजीएम अस्पताल के बेहतर संचालन को लेकर शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय सभागार में अहम बैठक की गयी. इसमें उपायुक्त ने कई दिशा निर्देश दिये थे. उसे लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. उपायुक्त के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश पर चर्चा की गयी. अधीक्षक ने सभी डॉक्टरों को समय पर अस्पताल आने का निर्देश दिया, ताकि यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने सभी आउटसोर्स कर्मियों को ड्रेस में आने के लिए कहा गया. सभी को बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है