Jamshedpur news.
शहरी स्वच्छता, जन स्वास्थ्य और सतत बुनियादी ढांचा प्रबंधन के प्रति टाटा स्टील यूआइएसएल कंपनी की निरंतर प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में टाटा स्टील यूआइएसएल ने जमशेदपुर के प्रमुख स्थानों पर एक व्यापक नाला सफाई अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया है. इस सफाई अभियान में कई प्रमुख जल निकासी बिंदुओं को लक्षित किया गया, जो शहर की स्वच्छता और बाढ़ रोकथाम प्रणालियों के लिए महत्वपूर्ण है. इसमें मूलचंद सिंह बागान बड़ा नाला, साकची गुरुद्वारा के पीछे का भाग, नेहरू कॉलोनी, सीतारामडेरा पुलिया, भालुबासा पुलिया, स्लैग रोड, भालुबासा हरिजन बस्ती, स्लैग रोड, गंगोत्री कॉम्प्लेक्स, आरडी टाटा गोलचक्कर के पास, कालीमाटी रोड टीसीआई, रिफ्यूजी कॉलोनी आदि के नाले की सफाई की गयी है. इस अभियान में जमा हुए कचरे, गाद और मलबे को हटाने, जल प्रवाह को सुचारू बनाने और मानसून के मौसम में जलभराव के जोखिम को कम करने के लिए विशेष उपकरणों और प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है