Jamshedpur News :
गैर कंपनी क्षेत्र समेत जमशेदपुर के विभिन्न बिजली डिवीजनों में ट्रांसफॉर्मरों और पावर सब स्टेशनों के लिए आये अर्थिंग केमिकल के खराब होने का मामला सामने आया है. बताया गया कि इस केमिकल्स की आपूर्ति रांची स्थित चयनित एजेंसी तोसा ने की थी. इसे वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस्तेमाल किया जाना था, लेकिन एजेंसी ने इसे विभागीय स्टोर्स में रखने के बजाय खुले आसमान के नीचे रखा. लगातार एक माह से हो रही बारिश के कारण केमिकल के भीगने और खराब होने की आशंका है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने बिना अनुमति खुले में भंडारण किया, जिससे बड़ी मात्रा में केमिकल्स के खराब होने की बात सामने आ रही है. इस मामले पर जमशेदपुर सर्किल के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि एजेंसी को यह सामग्री अपने गोदाम या सुरक्षित स्थान पर रखनी थी. यदि केमिकल खराब हुए हैं, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी एजेंसी की होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग ने इन्हें खुले में रखने की अनुमति नहीं दी थी और इसके लिए एजेंसी पूरी तरह उत्तरदायी है. खराब पाए जाने पर एजेंसी दंड की भागी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है