22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : भारी बारिश के कारण टाटानगर से खुलने वाली 25 से अधिक ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Jamshedpur News : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टाटानगर रेल मंडल की यात्री सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. रविवार को टाटानगर से खुलने वाली 25 से अधिक ट्रेनों को रद्द, आठ को डायवर्ट और पांच ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया.

Jamshedpur News :

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टाटानगर रेल मंडल की यात्री सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. रविवार को टाटानगर से खुलने वाली 25 से अधिक ट्रेनों को रद्द, आठ को डायवर्ट और पांच ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया.

अचानक से लिये गये इस फैसले से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्टेशन पर पहुंचने के बाद जब लोगों को ट्रेन रद्द होने की सूचना मिली, तब अफरा-तफरी मच गयी. बारिश में भीगते हुए लोग किसी तरह स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन ट्रेनें नहीं चलने की जानकारी पाकर वे हताश हो गये.रेलवे की ओर से शुक्रवार तक इंतजार करने की सलाह दी गयी है. हालांकि टिकट रद्द कराने वालों का आंकड़ा रेलवे ने अबतक सार्वजनिक नहीं किया है. स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ पूछताछ केंद्र पर देखी गयी, जहां यात्रियों ने गुस्सा भी जाहिर किया.यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. ट्रेन रद्द होने के कारण कई यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर ही शरण ली. रेलवे अधिकारियों को उन्हें समझाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेलवे प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है. यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें.

19 जून को रद्द की गयी प्रमुख ट्रेनें

टाटानगर-एनएससीबी इतवारी एक्सप्रेस, राउरकेला-टाटानगर मेमू, टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर मेमू, चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू, बड़बिल-टाटानगर मेमू, टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू, बादामपहाड़-टाटानगर मेमू, खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू, खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर, टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर मेमू, झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू, टाटानगर-राउरकेला मेमू, टाटानगर-चक्रधरपुर -टाटानगर मेमू, टाटानगर-बड़बिल मेमू, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, टाटानगर-चाईबासा मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है.

इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया

सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 17 जून को चली थी, उसको सीनी-कांड्रा-चांडिल-पुरुलिया-हावड़ा के रास्ते चलायी गयी. 19 जून को शुरू होने वाली रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18628 के रूट पर चलेगी. 18 जून को शुरू होने वाली जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस सीनी-कांड्रा-चांडिल-पुरुलिया-हावड़ा के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी. 18 जून को शुरू होने वाली आरा-दुर्ग एक्सप्रेस चांडिल-कांड्रा-सीनी-चक्रधरपुर-राउरकेला-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.19 जून को शुरू होने वाली हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन चांडिल-कांड्रा-सीनी-चक्रधरपुर-राउरकेला-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्टेड रूट पर खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-जमुनियाटांड़-राजाबेरा-कोटशिला होकर चल रही. भुज-शालीमार एक्सप्रेस 17 जून को शुरू हुई थी, जो सीनी-कांड्रा-चांडिल-पुरुलिया-मिदनापुर के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी. एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस की 17 जून को शुरू हुई यात्रा, जो सीनी-कांड्रा-चांडिल-पुरुलिया-मिदनापुर के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चल रही है.

शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिनेशन ट्रेनें

चाईबासा-टाटानगर मेमू : राजखरसावां में समाप्त

बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस : राजखरसावां में समाप्त

आसनसोल-टाटानगर मेमू : पुरुलिया में समाप्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel