बुधवार को दिलाया जायेगा कब्जा
Jamshedpur News :
सोनारी आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति के कार्यालय पर सोमवार को नव निर्वाचित निदेशकों को कब्जा दिलाने का काम राजकीय शोक के कारण पूरा नहीं हो पाया. जिला प्रशासन की कार्रवाई के दौरान सोसाइटी चुनाव में निर्वाचित टीम परिवर्तन के अगुवा व वर्तमान समिति के निदेशक धनंजय डे मौजूद थे. इधर, सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आदर्शनगर सोसाइटी के कार्यालय पर कब्जा दिलाने का काम शुरू हुआ, तभी डीसी ऑफिस से वरीय अधिकारी का फोन तैनात दंडाधिकारी को आया, जिसके बाद कब्जा दिलाने के काम को तत्काल रोक दिया गया और कार्यालय को सील कर दिया गया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुदिप्त राज ने बताया कि राजकीय शोक की घोषणा के कारण कब्जा दिलाने का काम पूरा नहीं हो पाया, बुधवार को पुन: प्रशासन की टीम आकर निर्वाचित निदेशकों को सोसाइटी के कार्यालय पर कब्जा दिलाने का काम पूरा करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है