जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 जुलाई को भारतीय सेना फुटबॉल टीम और जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के बीच डूरंड कप ग्रुप-सी का मैच खेला जायेगा. इस मैच में दर्शकों की इंट्री फ्री होगी. वहीं, दर्शकों को स्टेडियम के अंदर सुरक्षा मानकों की जांच के बाद इंट्री दी जायेगी. मुकाबले से दो घंटे पूर्व स्टेडियम में दर्शकों को इंट्री दी जायेगी. इस मुकाबले में केवल 11,400 दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जोगा. वहीं, तीन स्टैंड ईस्ट लोअर, ईस्ट अपर और साउथ स्टैंड दर्शकों के लिए खोले जायेंगे. स्टेडियम में प्रवेश केवल स्ट्रेट माइल रोड स्थित गेट 4, 5, 6 और 7 से ही मिलेगा. खास बात यह है कि इस मैच के लिए किसी भी भौतिक या डिजिटल टिकट की आवश्यकता नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है