जमशेदपुर. त्रिभुवन आर्मी, नेपाल की टीम ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये डूरंड कप ग्रुप-सी के एक मैच में लद्दाख एफसी को 1-1 गोल की बराबरी पर रोक दिया. पहली बार डूरंड कप में खेले रही लद्दाख एफसी की ओर से डिफेंडर सिजू ने 23वें मिनट में हेडर के जरिये गोल करते हुए अपनी टीम को पहली बढ़त दिलायी. लद्दाख एफसी हिमालय रीजन की पहली टीम है. जो, इस प्रतियोगिता में खेल रही है. सिजू लद्दाख के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने डूरंड कप में गोल दागा. पहले हाफ से ठीक चार मिनट पहले 41वें मिनट में त्रिभुवन आर्मी के निरंजन धामी ने एक गोल दागकर अपनी टीम को मुकाबले में 1-1 गोल की बाराबरी दिला दी. प्रजल तुषीर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. ग्रुप-सी अंक तालिका में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम दो मैचों में दो जीते के साथ कुल छह अंक अर्जित करते हुए पहले स्थान पर है. लद्दाख की टीम एक मैच में एक ड्रॉ के साथ एक अंक अर्जित करते हुए दूसरे स्थान पर है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अगला मैच पांच अगस्त को इंडियन आर्मी और त्रिभुवन आर्मी के बीच होगा. वहीं, जेएफसी की टीम आठ अगस्त को लद्दाख एफसी से जेआरडी में भिड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है