Jamshedpur News :
पटमदा के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षक इन दिनों ई-विद्यावाहिनी ऐप की तकनीकी खामियों के कारण बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में भारी परेशानी झेल रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि समय पर स्कूल पहुंचने के बावजूद ऐप में उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है. नवीनतम अपडेट के बाद ऐप खुलते ही अपडेट अनिवार्य का पॉप-अप आता है, जिसे करने के बाद कई मामलों में बायोमेट्रिक उपस्थिति का विकल्प ही बंद हो गया है. यदि उपस्थिति समय पर दर्ज नहीं हुई तो शिक्षक अनुपस्थित या आकस्मिक अवकाश के रूप में दर्ज हो जाता है. इस मुद्दे को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पटमदा-बोड़ाम इकाई ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की है. मौके पर मधुसूदन प्रसाद, राजेश मिश्रा, प्रबोध महतो, लक्ष्मीकांत महतो, दिनेश मालाकार, सुब्रत मल्लिक समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है