जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम बैडमिंटन संघ (इएसबीए) की वार्षिक आमसभा बैठक (एजीएम) रविवार को संपन्न हुई. एजीएम के दौरान हुए चुनावों में रूपेश कटियार को अध्यक्ष व रंजय सिंह को एक बार फिर सचिव चुना गया. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पूर्वी सिंहभूम में सभी स्तरों पर बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने सुव्यवस्थित प्रशिक्षण कार्यक्रमों, बेहतर बुनियादी ढांचे और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में युवा प्रतिभाओं की बढ़ती भागीदारी पर जोर दिया. उक्त जानकारी झारखंड बैडमिंटन संघ के सचिव के प्रभाकर राव ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है