जमशेदपुर. मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित पूर्वी सिंहभूम जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में शनिवार को विभिन्न आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. रविवार को सभी वर्गों के फाइनल मैच होंगे. अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में अंशिका त्यागी व लावण्या ने अपनी-अपनी जगह पक्की की है. अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में काजल सिंह का सामना अंशिका त्यागी से होगा. वहीं, अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में सूरज प्रताप सिंह का मुकाबला प्रियांशु से होगा. अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में विजय पटेल व सैयद वली हसन ने अपनी-अपनी जगह पक्की. पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में सूरज प्रताप का मैच संतू शर्मा से होगा. महिला एकल वर्ग में जरीन का सामना प्रभोजत कौर से होगा. पुरस्कार वितरण समारोह में शाम चार बजे होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है