जमशेदपुर. एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 28 जून से लेकर एक जुलाई तक हरिद्वार (उत्तराखंड) में अंडर-18 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम (बालक व बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड टीम में पूर्वी सिंहभूम की अंकिता कुमारी व करण किस्कू का चयन झारखंड टीम टीम में किया गया है. वहीं, जमशेदपुर के जगदीश कुमार इस टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभायेंगे. चयनित खिलाड़ियों को पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन राणा विनोद सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व चंद्रशेखर ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है