जमशेदपुर. कराटे डू एसोसिएशन ऑफ ईस्ट सिंहभूम की ओर से मानगो स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में 12वीं पूर्वी सिंहभूम जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें 18 स्कूलों के कुल 170 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम विजेता बनी. वहीं, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल उपविजेता व काशीडीह हाई स्कूल तीसरे स्थान पर रहा. गुलमोहर हाई स्कूल की टीम को चौथा स्थान मिला. मौके पर ऑल इंडिया कराटे डू फेडरेशन के एमए कुमार, कराटे डू एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विमल नाग, महासचिव निरंजन कुमार पांडे, राजेश मोहंती मौजूद थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदजी प्रसाद जी प्रसाद ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रमण कुमार सहित एसोसिएशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. मौके पर संघ के दिवगंत सदस्य सलिल बर्मन को श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है