24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jamshedpur News : बड़े भाई दुलाल भुइयां रचते हैं साजिश : बलदेव

भुइयांडीह निवासी पूर्व मंत्री और जुगसलाई के पूर्व विधायक दुलाल भुइयां और उनके सबसे छोटे भाई बलदेव भुइयां के बीच राजनीतिक विवाद हो गया है.

दो भाइयों में राजनीतिक विवाद. पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की सारी कमेटियों से बलदेव भुइयां ने दिया इस्तीफा

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

भुइयांडीह निवासी पूर्व मंत्री और जुगसलाई के पूर्व विधायक दुलाल भुइयां और उनके सबसे छोटे भाई बलदेव भुइयां के बीच राजनीतिक विवाद हो गया है. इस कारण बलदेव ने दुलाल भुइयां द्वारा बनायी गयी सभी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है. दुलाल भुइयां को लिखे पत्र में बलदेव भुइयां ने कहा कि वे राजनीति का शिकार हो रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों से उन्हें यह एहसास हो रहा है कि हर कार्यक्रम में उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है. उचित मान-सम्मान न मिलना, वह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है. बलदेव भुइयां ने आरोप लगाया कि दुलाल भुइयां ने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए इन सभी कमेटियों को अपने घर तक ही सीमित कर रखा है. इन कमेटियों में रहकर उन्हें लगता है कि घरेलू अंतरकलह भी बढ़ती जा रही है. बड़े भाई दुलाल भुइयां मेरे खिलाफ साजिश रचते हैं.

भुइयांडीह दुर्गा पूजा पंडाल को भव्य बनाने में बिता दिया जीवन : बलदेव

भुइयांडीह निवासी बलदेव भुइयां ने कहा कि 18-20 साल की उम्र से लाइसेंसधारी होने के नाते भुइयांडीह दुर्गा पूजा पंडाल को भव्य बनाने में जीवन बिता दिये हैं. दुर्गापूजा के दौरान तीन महीने तक सारा काम छोड़कर मां दुर्गा के पंडाल बनाने में व्यस्त रहते थे. दुर्गापूजा पंडाल को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया. मकर संक्रांति और मजदूर यूनियन के कार्यक्रमों को भी सफल बनाने में उन्होंने दिन-रात मेहनत की. दूसरे दल में जाने के बाद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है. बलदेव भुइयां ने कहा कि वे अपने बाल-बच्चों के लिए घरेलू हिंसा और गंदी राजनीति का शिकार नहीं होना चाहते. अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. बलदेव भुइयां ने कहा कि अब सिर्फ एक ही रिश्ता बड़े भाई का रहेगा, इसके अलावा कोई और नहीं.

मेरे छह भाई है, चार को कोई नहीं जानता, बलदेव को पहचान मुझसे मिली : दुलाल भुइयां

बलदेव के लगाये आरोपों पर पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि बलदेव उनका छोटा भाई है और उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. अखाड़ा कमेटी में समय नहीं दे रहा था, इसलिए कुछ अन्य लोगों की नियुक्ति रविवार को आयोजित बैठक में की गयी. इससे वह परेशान हो गया. दुलाल भुइयां ने आगे कहा कि बलदेव ने राजद प्रत्याशी (बलदेव की पत्नी) के समर्थन में पलामू में एक छोटे से कमरे में रहकर एक महीने तक प्रचार किया और साढ़े चार लाख वोट मिले. राजद में उसे बड़ा पद मिला, लेकिन विधानसभा चुनाव में राजद छोड़कर समाजवादी पार्टी का टिकट ले लिया और वोटों के परिणाम से वह समझ गया. दुलाल भुइयां ने कहा कि वे छह भाई हैं, जिनमें सबसे छोटा बलदेव है. बाकी चार भाइयों को कोई नहीं जानता है, बलदेव भुइयां कोई महान आंदोलनकारी या राजनीतिज्ञ नहीं था, उनके कारण ही उसे पहचान मिली.

बलदेव भुइयां ने इन पदों से दिया है इस्तीफा

झारखंड मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष

अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के केंद्रीय सचिव

झारखंड संस्कृति कला रंग मंच के केंद्रीय महासचिव

सेंट्रल भुइयांडीह एरिया सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के लाइसेंसधारी व महासचिव

अंजनी पुत्र वीर बजरंगबली अखाड़ा रामनवमी के लाइसेंसधारी सह अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel