Jamshedpur news.
जिले के सभी बुजुर्गों को माह में एक बार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के कार्यालय भुइयांडीह में जरूर आना चाहिए. डालसा परिवार के पास अपनी समस्याओं को रख सकते हैं. उनका निदान किया जायेगा. उक्त बातें धतकीडीह सामुदायिक केंद्र में जीवन ज्योति संस्था द्वारा बुजुर्गों के कानूनी अधिकार पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित डालसा के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि डालसा में कोई शुल्क नहीं है, बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने एवं उनकी घरेलू हिंसा या परेशानी से उबारने में डालसा परिवार उन्हें भरपूर मदद करेगा. उन्होंने बुजुर्गों को से कहा कि किसी मामले में थाने में यदि कोई परेशानी होती हो, तो हर थाने में डालसा के प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं, उनसे सहयोग प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के लिए सिर्फ पुत्र ही नहीं, शादीशुदा बेटी भी दायरे में आती है. कार्यक्रम में अर्बन सर्विसेस के एरिया इंचार्ज नवीन कुमार ने कहा कि टाटा फाउंडेशन बुजुर्गों की सेवार्थ कार्यक्रम को सदैव प्रोमोट करता आया है. मनोज मिश्रा ने बुजुर्गों के लिए हर थाने में बुजुर्ग हेल्प डेस्क बनाने की मांग रखते हुए डालसा को इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार ने की. कार्यक्रम में रवि शंकर, आरबी सहाय, दिलीप जायसवाल, एडवोकेट योगिता, अंकित, महेश चौबे, शैलेंद्र सिन्हा, शुभश्री दत्ता, रेणु सिंह, सरोज देवी, स्नेहलता चंद्रवंशी, शिशिर डे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है