23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : 5 से 11 जून के बीच होगा पूर्वी सिंहभूम राजद जिला अध्यक्ष का चुनाव

पूर्वी सिंहभूम जिले में राजद संगठन का चुनाव ( 2025-28) शुरू हो गया है. प्राथमिक व पंचायत इकाई का चुनाव 15-23 मई, प्रखंड इकाई का 31 मई से 2 जून, जिला इकाई का 5 से 11 जून और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 21 जून को होना है.

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले में राजद संगठन का चुनाव ( 2025-28) शुरू हो गया है. प्राथमिक व पंचायत इकाई का चुनाव 15-23 मई, प्रखंड इकाई का 31 मई से 2 जून, जिला इकाई का 5 से 11 जून और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 21 जून को होना है. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप ने पूर्वी सिंहभूम जिला में पंचायत, प्रखंड और जिला स्तरीय संगठन चुनावों के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीआरओ) जनार्दन कुमार और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी (एडीआरओ) रश्मि प्रकाश को नियुक्त किया है. डीआरओ जनार्दन कुमार ने जिले के सभी प्रखंडों में चुनाव के लिए डीआरओ और एडीआरओ मनोनीत कर चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जिला अध्यक्ष की दौड़ में सुभाष, ललन, सलीम

पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष की दौड़ में निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, ललन यादव और सलीम जावेद हैं. जबकि महानगर अध्यक्ष की दौड़ में बलदेव सिंह मेहरा दावेदार बताये जा रहे हैं.

डीआरओ को हटाने की मांग

पूर्वी सिंहभूम में डीआरओ बनाये गये जनार्दन कुमार को हटाने की मांग जिले के स्थानीय नेताओं ने की है. निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललन यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बलदेव सिंह ने रांची जाकर राज्य पदाधिकारी को पत्र सौंप जनार्दन कुमार को हटाने की मांग की. उनका आरोप है कि जनार्दन का व्यवहार समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रति अपमानजनक है, जिससे निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं. जनार्दन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel