महिला विश्वविद्यालय में बिजली-पानी की समस्या छात्राएं है परेशान Jamshedpur News जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा कैंपस में तीसरे दिन भी बिजली और पानी की समस्या बनी हुई है. हालात को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल व्यवस्था के तहत भाड़े पर जेनरेटर मंगवाया है. शनिवार को यूनिवर्सिटी में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें बिजली और पानी की समस्या पर भी चर्चा हुई. कुलसचिव ने बताया कि यूनिवर्सिटी का अपना जेनरेटर खराब है, जिसकी मरम्मत की जा रही है. संभावना है कि सोमवार तक उसे ठीक कर लिया जाएगा. फिलहाल भाड़े के जेनरेटर से काम चलाया जा रहा है. जुस्को द्वारा केबल से संबंधित कार्य किया जा रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित है. छात्राओं ने बताया कि 19 मई से परीक्षाएं शुरू हुई हैं और तभी से बिजली-पानी की समस्या बनी हुई है. बीते तीन दिनों से हालात और भी बदतर हो गए हैं. न तो बाथरूम में पानी है, न ही पीने के लिए. इससे छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है