डिमना रोड स्थित नये भवन में शुरू होगी इमरजेंसी सेवा, पुरानी इमरजेंसी में केवल इलाज, भर्ती पर रोक
Jamshedpur Newsसाकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी और आइसीयू में अब नये मरीजों की भर्ती बुधवार से बंद कर दी जाएगी. इसकी जगह बुधवार से डिमना रोड स्थित नये अस्पताल भवन में मरीजों की भर्ती शुरू होगी. मंगलवार को इसको लेकर नये अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में विधिवत पूजा-अर्चना होगी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने बताया कि नये अस्पताल में इमरजेंसी शुरू करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुराने अस्पताल की इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी, लेकिन उसमें अब किसी भी नए मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा. पुराने अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों को जैसे-जैसे छुट्टी दी जाएगी, वहां की इमरजेंसी पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. तब तक दोनों स्थानों पर चिकित्सकों की ड्यूटी जारी रहेगी. फिलहाल पुराने अस्पताल के आइसीयू में चार और इमरजेंसी में 50 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है.
विभागाध्यक्षों के साथ हुई बैठक
नये अस्पताल में इमरजेंसी और आइसीयू संचालन को लेकर सोमवार को अधीक्षक डॉ. मंधान ने ऑर्थो, सर्जरी और मेडिसिन विभाग के एचओडी के साथ बैठक की. बैठक में यह तय किया गया कि मरीजों की संख्या को देखते हुए डॉक्टरों की ड्यूटी का नया रोस्टर तैयार किया जाएगा. साथ ही इमरजेंसी ड्रेसिंग रूम में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता और उनके स्थान को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गयी .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है