Jamshedpur news.
शनिवार को लिटिल फ्लावर स्कूल में सिस्टर्स ऑफ सेंट जोसेफ ऑफ क्लुनी की स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनाई गयी. इसमें वर्ष 1975 में स्कूल की कमान संभालने के बाद शिक्षा, सेवा और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के 50 वर्षों के स्मृतियों की झलक प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत क्लुनी सिस्टर्स के स्वागत से हुई. इस अवसर पर जमशेदपुर डायसिस के बिशप आरटी रेव. टेलेस्फोर बिलुंग एसवीडी ने पवित्र मिस्सा का नेतृत्व किया. साथ ही उन्होंने सिस्टर्स की सेवा भावना की सराहना की. इस अवसर पर समाज में क्लुनी सिस्टर्स के ऐतिहासिक योगदान को दर्शाने वाला एक नृत्य-नाटिका, पीपीटी प्रजेंटेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. फादर एमिल ने अपनी भक्ति गीत और भावनात्मक भाषणों ने आध्यात्मिक मार्ग पर चल कर मानव सेवा को सर्वोपरी बताया. क्लुनी प्रांतीय प्रमुख सिस्टर सिल्विया ने सिस्टर्स के बलिदान और समर्पण को याद करते हुए कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सिस्टरों के समर्पण को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल सिस्टर हेलेना ईगन, सिस्टर सवियो, वर्तमान प्रिंसिपल सिस्टर हिल्डा डीसूजा, सिस्टर मैरी सिसिलिया सहित कई सीनियर सिस्टर उपस्थित थीं. स्कूल के एआइ लैब, कमिंस लाइब्रेरी, टिमकेन हॉल और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑडिटोरियम ने शिक्षा में नवाचार को दर्शाया. इस मौके पर एलएफएस की प्रिंसिपल सिस्टर हिल्डा डीसूजा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्यार से सेवा करना, मूल्य आधारित शिक्षा देना और भारत के साथ ही पूरी मानव जाति को सशक्त बनाना ही उनका मिशन है. इस दौरान कई सिस्टरों को सम्मानित भी किया गया. बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस आयोजन में टाटा मोटर्स, टाटा पावर और टाटा कमिंस जैसी कंपनियों का भी सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है