जिला प्रशासन की कार्रवाई से हंगामा, कांग्रेस ने उठायी पुनर्वास की मांग
Jamshedpur News :
जिला प्रशासन ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बारीडीह स्थित मणिपाल मेडिकल कॉलेज के पास सड़क किनारे बनी नौ दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. ये सभी दुकानें पिछले 15-20 वर्षों से यहां संचालित हो रही थीं.कार्रवाई से पहले दुकानदारों को नोटिस देकर स्वयं दुकान हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय में दुकानें नहीं हटाये जाने पर प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान दुकानदारों और स्थानीय लोगों की भीड़ के कारण कुछ समय के लिए अभियान बाधित हुआ, लेकिन बाद में स्थिति को नियंत्रित कर अभियान पुनः शुरू किया गया.अतिक्रमण हटाने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की दुकानें तोड़ी गयीं, वे सभी गरीब परिवार से हैं और रोजी-रोटी के लिए फुटपाथ पर दुकान चला रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना पुनर्वास का विकल्प दिये गरीबों को उजाड़ने का काम किया है.
आनंद बिहारी ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि 20 वर्षों से अधिक समय से बसे लोगों को हटाने से पहले पुनर्वास सुविधा देना जरूरी है. दुकानदारों ने भी प्रशासन से मांग की है कि उन्हें रोजगार के लिए वैकल्पिक स्थान दिया जाये, जिससे उनके जीवनयापन में संकट न उत्पन्न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है