24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोटका विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में दिखा उत्साह, 73.3 प्रतिशत वोट पड़े

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका विधानसभा क्षेत्र के सभी 326 बूथों पर बुधवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक 73.3 फीसदी वोट पड़े. वहीं पूर्व में नक्सल प्रभावित रहे डुमरिया प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों के अतिसंवेदनशील 58 बूथों पर ग्रामीणों ने मतदातान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

जमशेदपुर प्रखंड के 104 बूथों पर 64.10 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

यह भी जानें

-डुमरिया प्रखंड के सभी 58 बूथों पर शाम पांच बजे तक 72.35 फीसदी वोट पड़ गया था, जबकि समूचे पोटका विधानसभा के कुल 326 बूथों पर तीन बजे तक 73.3 फीसदी वोट पड़े

-पोटका विधानसभा के शहरी इलाके बागबेड़ा, कीताडीह, हरहरगुट्टू और सुंदरनगर इलाके में ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले थोड़ा कम वोट पड़े

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका विधानसभा क्षेत्र के सभी 326 बूथों पर बुधवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक 73.3 फीसदी वोट पड़े. वहीं पूर्व में नक्सल प्रभावित रहे डुमरिया प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों के अतिसंवेदनशील 58 बूथों पर ग्रामीणों ने मतदातान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. पोटका में शाम तक 72.35 फीसदी वोट डाले गये. वहीं जमशेदपुर ब्लॉक के अंतर्गत 104 बूथों (बागबेड़ा क्षेत्र के 37 बूथ, कीताडीह, हरहरगुट्टू व घीघीडीह क्षेत्र के 42 बूथ और सुंदरनगर क्षेत्र के 25 बूथों) पर 64.10 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

मतदान को लेकर सुबह छह बजे से लाइन लग गयी थी

पोटका प्रखंड क्षेत्र में वोट देने के लिए सुबह छह बजे से ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लग गये थे, मतदान केंद्र में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई. सुबह आठ बजे तक प्राय: सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गयी. पोटका प्रखंड के सभी 164 बूथों में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. युवा वोटर काफी उत्साहित दिखे. बूथों पर दिव्यांग एवं बुजूर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि के इंतजाम किये गये थे.

बागबेड़ा नया बस्ती के पांच नंबर बूथ पर इवीएम बदला गया

बागबेड़ा के नया बस्ती स्थित पांच नंबर बूथ पर इवीएम की खराबी की वजह से उसे बदला गया. इवीएम चालू नहीं होने की शिकायत कंट्रोल रूम में की गयी थी. बूथ पर दूसरी इवीएम लगाकर मतदान चालू किया गया. इसी तरह बागबेड़ा बड़ोदा घाट के एक बूथ में मॉक पोल के दौरान इवीएम चालू नहीं हो रही थी, बाद में टेक्निकल टीम ने उसे चालू किया.

तीन गांवों में पहली बार बना एक-एक नया बूथ

डुमरिया के सुदूरवर्ती तीन गांव -लखाइडीह, जंगल ब्लॉक व बकड़ाकोचा गांव में पहली बार बूथ बनाये गये थे. यहां ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक अपना वोट डाला. लखाइडीह के ग्रामीण पहले 21 किलोमीटर दूर भीतरआमदा बूथ पर वोट डालते थे. इसी तरह जंगल ब्लॉक के ग्रामीण 11 किलोमीटर दूर बोमरो व बकड़ाकोचा के ग्रामीण 11 किलोमीटर दूर मानिकपुर जाकर वोट डालते थे. इस बार गांव में ही बूथ बनाये गये थे.

झामुमो व भाजपा प्रत्याशी में सीधी टक्कर

पोटका से झामुमो के वर्तमान विधायक संजीव सरदार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. संजीव सरदार पिछला चुनाव जीते थे. इस बार यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. इस तरह यहां झामुमो व भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर है. वैसा यहां से 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने उदाल में किया मतदान

झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने हरिणा पंचायत के उदाल बूथ नंबर 264 में मतदान किया. इसके पूर्व अपने गांव स्थित गोराम थान में उन्होंने माथा टेककर पूजा अर्चना की.

पटमदा में 84.37 व बोड़ाम में 82.99 प्रतिशत मतदान

पटमदा/बोड़ाम :

जुगसलाई के पटमदा में 84.37 और बोड़ाम में 82.99 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ. यह पिछले चुनाव से अधिक है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुबह 6 से 11 बजे तक भारी भीड़ रही. दिघी के मतदान केंद्र संख्या 115 में इवीएम में खराबी के कारण आधा घंटा मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी. शाम 5 बजे तक मतदाताओं की भीड़ दिखी. जबकि कुईयानी बूथ संख्या 45 पर मतदाताओं की संख्या 1204 होने के कारण देर तक मतदान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel