Jamshedpur news.
डुमरिया प्रखंड अंतर्गत कांटाशोला गांव में मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत विकसित माइक्रो इकोनॉमिक जोन का गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं, किसानों एवं युवाओं से संवाद कर स्थानीय आजीविका आधारित गतिविधियों की जानकारी ली और इन गतिविधियों को और विस्तार देने की आवश्यकता पर जोर दिया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, आत्मनिर्भरता बढ़ाने और रोजगार के स्थानीय अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में यह योजना एक सशक्त माध्यम है. जरूरत है कि समुदाय की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाये और तकनीकी प्रशिक्षण व आधुनिक संसाधनों से उन्हें समर्थ बनाया जाये.कांटाशोला में संचालित माइक्रो इकोनॉमिक जोन के तहत स्थानीय महिलाओं और किसानों को प्रशिक्षण उपरांत विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा गया है, जिनमें कृषि आधारित कार्य, नर्सरी, किचन गार्डन, सौर ऊर्जा से सिंचाई, जल संरक्षण, लघु उद्यम, हॉलर एवं ग्राइंडिंग मशीन, आटा चक्की, तेल मिल, सेनिटरी नैपकिन निर्माण, पशुपालन एवं पोल्ट्री विकास, पशु टीकाकरण, भंडारण एवं विपणन के लिए गोदाम निर्माण शामिल है.उपायुक्त ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लघु उद्यमों से जुड़ी महिलाओं और किसानों को बड़ी संख्या में प्रशिक्षण देकर जोड़ा जाये तथा तकनीकी गतिविधियों से स्थानीय युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाये. प्रत्येक गतिविधि का सतत मूल्यांकन करते हुए उसका प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभुकों के प्रति निरंतर सहयोग सुनिश्चित किया जाये. उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी गतिविधियों में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है