24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : कर्मियों की सुविधाओं में होगा सुधार, टीएमएच को मिला न्यूरो सर्जरी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दर्जा

टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने सोमवार को ''एमडी ऑनलाइन'' सत्र के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं को सुना. यह सत्र पहली बार वीपी स्तर पर हुए बदलाव के बाद आयोजित किया गया.

एमडी ऑनलाइन में वीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों के सवालों का दिया जवाब जमशेदपुर. टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने सोमवार को ””””एमडी ऑनलाइन”””” सत्र के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं को सुना. यह सत्र पहली बार वीपी स्तर पर हुए बदलाव के बाद आयोजित किया गया. सत्र में बताया गया कि अप्रैल माह में टाटा स्टील कलिंगानगर प्लांट में आइएफ स्टील का उत्पादन काफी बेहतर रहा. नोवामुंडी ओएमक्यू से अब तक का सबसे अधिक डिस्पैच हुआ है. चीन में फेरोक्रोम की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि आयरन ओर की कीमत में लगभग 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कनाडा में टाटा स्टील का अब तक का सबसे अधिक मिनरल प्रोडक्शन हुआ है. यूके स्थित टाटा स्टील प्लांट में अब 50 फीसदी कम खर्च में वेंडर सेवा प्राप्त कर रहे हैं. कलिंगानगर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन हो चुका है, वहीं टाटा स्टील मेडिका अस्पताल का उद्घाटन जाजपुर में हुआ है. टाटा मेन हॉस्पिटल टीएमएच को न्यूरो सर्जरी स्पेशलिटी के लिए प्रमाणन मिला है. टाटा स्टील को सीआइआइ का बेस्ट एस्टेब्लिशमेंट अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है. कर्मचारियों के सवाल और प्रबंधन के जवाब: 1. कलिंगानगर की सरोजनी ने कहा कि जाजपुर स्थित मेडिका अस्पताल 18 किलोमीटर दूर है, इसलिए 45 हजार रुपये की ओपीडी लिमिट को बढ़ाया जाना चाहिए. साथ ही, सभी सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स को इंट्रानेट पर अपलोड किया जाना चाहिए और एचआरए में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए. प्रबंधन की ओर से एचआर अधिकारी ने बताया कि ओपीडी लिमिट बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. सभी सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स को पॉलिसी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. मेडिका का ओपीडी क्लिनिक 8 मई से शुरू होगा. 2.टाटा मेटालिक्स के गोपीनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि कॉरपोरेट मेडिक्लेम पॉलिसी में कोई लिमिट नहीं होनी चाहिए. वीपी एचआरएम ने उत्तर दिया कि बफर लिमिट को बढ़ाने को लेकर बातचीत जारी है. 3. मेरामंडली के मोहन लाल साहू ने बताया कि मिर्गी के दौरे के कारण वे छह माह से अनफिट हैं, लीव बैंक से भी कोई सहायता नहीं मिल रही है. वीपी एचआरएम अतरई सान्याल ने जवाब दिया कि उन्हें लीव बैंक से सहायता और वैकल्पिक नौकरी देने की कोशिश की जाएगी. 4. कलिंगानगर के ब्रजेश राजभर ने पिकअप-ड्रॉप बस सेवा के समय निर्धारण, कैंटीन की खराब क्वालिटी और लंबित एलटीसी की शिकायत की. वीपी एचआरएम ने कहा कि कॉरपोरेट सर्विसेज इस बस समस्या का समाधान करेगी. कैंटीन सुधार के लिए जेडीली और कैंटीन कमेटी मिलकर काम कर रही है. वहीं, एलटीसी मसले पर यूनियन के साथ बातचीत होगी. 5. जोड़ा के तापक कुमार ने बताया कि उनके खिलाफ तीन महीने से चार्जशीट दायर है लेकिन जांच शुरू नहीं हुई है. इस पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel