एमजीएम अस्पताल में फर्जी तरीके से यूरोफ्लोमेट्री जांच कर रहा था युवक
ब्लड टेस्ट के नाम पर भी वसूली का हुआ खुलासा
Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित नये एमजीएम अस्पताल के 134 नंबर रूम में सोमवार को फर्जी तरीके से यूरोफ्लोमेट्री जांच कर रहे एक युवक को अधीक्षक ने रंगेहाथ पकड़ा. युवक ने अपना नाम मोबिन बताया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि अस्पताल की एक नर्स ने उसे रूम की चाबी दी थी. मोबिन ने दावा किया कि वह पुराने अस्पताल में भी मेडिसिन विभाग के पास लंबे समय से मरीजों की नि:शुल्क यूरोफ्लोमेट्री जांच करता आ रहा है. अधीक्षक को जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली कि इस रूम में मानगो से आने वाला एक अन्य युवक भी बैठता था, जो खुद को थैरो केयर का प्रतिनिधि बताता था. वह मरीजों से ब्लड टेस्ट के नाम पर पैसे लेता और सैंपल लेकर चला जाता था. हाल ही में उसने एक मरीज से 300 रुपये लेकर सैंपल लिया, लेकिन रिपोर्ट नहीं सौंपी. जब मरीज ने शिकायत की, तो मामला विधायक सरयू राय तक पहुंचा. विधायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.अधीक्षक ने तत्काल उस रूम को खाली कराया और दोनों युवकों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीजों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है