Jamshedpur news.
भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) एवं स्वदेशी जागरण मंच से संबद्ध स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी) द्वारा शनिवार को बिष्टुपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में 13वां वार्षिक लघु ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 75 महिलाओं को 25 लाख के लघु ऋण वितरित किया. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय व उद्यमी एसके बेहरा उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली में बड़े ऋण तो मिल जाते हैं, लेकिन छोटे ऋण के लिए लोगों के पास कोई विकल्प नहीं रहता है. ऐसे में समाज के वैसे लोग, जो अपना स्वरोजगार छोटे निवेश से शुरू करना चाहते हैं, उन्हें महाजनों-सूदखोरों का सहारा लेना पड़ता है, जिसमें उन्हें ज्यादा ब्याज दर भुगतान करना पड़ता है. महिलाओं को ही लघु ऋण देने में एनपीए की संभावना कम रहती है. राज्यपाल ने कहा कि बरेली में वे खुद अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का संचालन 25 वर्षों से कर रहे हैं. अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक देश का पहला बैंक है, जो इस बार राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रोन्नत हुआ है.विधायक सरयू राय ने कहा कि स्वावलंबी झारखंड ने महज पांच लाख के ऋण से शुरूआत कर आज इसे नौ करोड़ तक पहुंचाकर महिला उद्यमिता को बढ़ाने की उपलब्धि हासिल की है, जो सामान्य बात नहीं है. उद्यमी एसके बेहरा ने कहा कि महिलाएं मंच द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे लघु ऋण का उपयोग अपने व्यवसाय में तो कर रही हैं, साथ ही उन्हें अपने कौशल विकास पर भी ध्यान देना चाहिए.
समारोह में स्वागत भाषण निदेशक अशोक गोयल एवं संचालन बंदे शंकर सिंह ने किया. आयोजन को सफल बनाने में निदेशक मुरलीधर केडिया, मनोज कुमार सिंह, अमित मिश्रा, पंकज सिंह, राजपति देवी, अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, घनश्याम दास, मुकेश कुमार, आदर्श कुमार, रमेश कुमार, किरणजीत कौर, संगीता श्रीवास्तव, अमर सिंह का योगदान रहा. कार्यक्रम में जवाहरलाल शर्मा, राजेश शुक्ला, राजेश सिंह, कल्याणी शरण, शिवशंकर सिंह, विनिता साह, शिवम, जटाशंकर पांडे आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है